भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद की सरजमी पर जिस राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, इस मुकाबले को देखते हम इस मैदान पर कुछ खिलाडियों के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, हमें टीम इंडिया में दो ऐसे खिलाड़ी दिखाई दिए हैं, जिनके शानदार प्रदर्शन के चलते इस मैदान पर टीम इंडिया अभी तक कोई टेस्ट मुकाबला नहीं हारी है।
कौन हैं ये दो खिलाडी?
इस मैदान पर टीम इंडिया द्वारा सभी टेस्ट मुकाबले जीतने का कारण दो भारतीय गैदबाज हैं जिनकी गैंदबाजी का सिक्का इस स्टेडियम पर चलता है। आपको बता दें, यह दोनों गेंदबाज़ इस वक़्त रोहित शर्मा की ब्रिगेड में भी शामिल हैं। यानी कि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा हैं। आप जानकार दंग रह जाएंगे कि इन दोनों गेंदबाजों ने यहां कुल मिलाकर 42 विकेट झटके हैं और दोनों का ही औसत 20 से भी कम का है। इन दोनों गेंदबाजों के नाम हैं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा, इन खिलाडियों से एक बार फिर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर इस बार भी भारी पड़ सकते हैं।
देखे रविचंद्रन अश्वि के ऑकडे
अब आपको रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के आंकड़ों की बात करें तो सबसे पहले बात करते हैं रविचंद्रन अश्विन की ये इस मैदान पर सबसे अधिक 27 विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने यहां 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 8 पारियों में 16.03 की औसत से 27 विकेट लिए हैं।
देखे रवींद्र जडेजा के ऑकडे
वहीं अब दूसरे नंबर पर बात रवींद्र जडेजा की करें तो हैदराबाद के इस मैदान के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं। रवींद्र जडेजा ने यहां 3 टेस्ट मैच खेलकर 19.66 की औसत से 15 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट एक पारी में 4 विकेट रहा है।