5 रन की पेनल्टी लगवाई..रविचंद्रन अश्विन ने टीम की लुटिया डुबाई..जी हाँ, भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि..मैच में आज खेल के दूसरे दिन, रविचंद्रन अश्विन की वजह से भारत को पांच रनों की पेनल्टी लगी है। बस फिर क्या था..इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया।
दरअसल हुआ यह कि..
अश्विन की वजह से कैसे लगी 5 रन की पेनल्टी
• भारतीय पारी का 102वां ओवर चल रहा था, गेंदबाजी कर रहे थे रेहान अहमद..रेहान अहमद द्वारा इस ओवर में फेंकी गई चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने कवर की ओर से शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े।
• इस दौरान मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने रविचंद्रन अश्विन को पिच के बीच में ना दौड़ने के लिए चेतावनी दी।
• इसके बाद अंपायर और अश्विन में कुछ बातचीत हुई और अंपायर ने भारत पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी।
• दरअसल..यह भारत को खेल के दूसरे दिन दी हुई दूसरे चेतावनी थी, इससे पहले अंपायर रविंद्र जडेजा को भी विकेट के बीचों में ना दौड़ने के लिए चेतावनी दे चुके थे।
इसका मतलब क्या आपने समझा? इसका मतलब यह है कि अब जब इंग्लैंड अपनी पहली पारी की शुरूआत करेगी, बैटिंग के लिए आएगी..तो उसके पास बिना पारी की शुरूआत किए हुए खाते में 5 रन होंगे। वह अपनी बल्लेबाजी की शुरूआत 5 रनों से करेगी न कि 0 से।
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि..यार यह कैसा नियम है? तो अब हम आपको विकेट के बीच में दौड़ने को लेकर ICC के नियम के बारे में बताते हैं..जिससे आपको सारी बातें आसानी से समझ आ जाएँगी..
क्या कहता है कि ICC का नियम?
• ICC नियम के अनुसार मैदानी अंपायर के पास यह अधिकार है कि वह खिलाड़ी पर इस तरह की हरकत के लिए पहली बार उसे चेतावनी देगा।
• लेकिन..जब दूसरी बार ऐसा होगा तो वह संबंधित टीम पर पेनल्टी के रूप में 5 रनों का जुर्माना लगा सकता है।
• यही, आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिला है।