भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की छवि मैदान पर अपेक्षाकृत शांत रहकर अपना काम कर देने वाले क्रिकेटर की रही है। जिसके चलते उन्हें कैप्टन कूल जैसे शब्दों से नवाजा जाता है। एसएस धोनी ने मैदान पर शीतल रहकर बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। परन्तु माही के दो रूप हैं,वह बाहरी दुनिया में एक मस्तमौला इंसान हैं। एम एस धोनी ने अपने दूसरे वाले रूप का परिचय देते हुए एक ऐसा बयान दिया है,जो इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने अविवाहित व्यक्तियों को उनके रोमांटिक रिश्तों के बारे में कुछ चतुर मार्गदर्शन दिए हैं। उन्होंने युवाओं को यह सलाह दी है कि, वे इस विश्वास के जाल में न पड़ें कि उनका महत्वपूर्ण व्यक्ति अद्वितीय है,और अन्य किसी और से भिन्न है।
एक कार्यक्रम के दौरान, एमएस धोनी से रिश्ते को लेकर सलाह देने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।एमएस धोनी ने कहा, “अगर आपको कोई ऐसा मिल जाए जिससे आप वास्तव में खुश हैं, तो कृपया शादी कर लें। यहां मौजूद सभी कुंवारे लोगों के लिए कहना चाहूंगा, जिनकी कोई गर्लफ्रेंड है, मैं इस उत्तर को समाप्त करके आपकी इस गलतफहमी को दूर करना चाहूंगा – हाँ,यह मत सोचना मेरी वाली अलग है।“
https://x.com/meerkali7781/status/1717527739048300828?s=20
आईपीएल 2023 के दौरान एम एस धोनी के घुटने में चोट लगी थी,उसके बारे में बात करते हुए माही ने कहा, “घुटना ऑपरेशन से बच गया है, रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहा हूँ। डॉक्टर ने मुझे बताया कि आप नवंबर तक काफी बेहतर महसूस करेंगे। लेकिन दिनचर्या में कोई समस्या नहीं है।”
बताते चलें कि,माही ने 15 अगस्त 2020 को आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। एम एस धोनी टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं,जिन्होंने भारत के लिए आईसीसी की तीनों बड़ी ट्राफियां जीती हैं। एम एस धोनी ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप,साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप तथा साल 2013 में टीम का नेतृत्व करते हुए चैपिंयन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा माही ने सीएसके को 5 बार IPL का खिताब दिलाया है। उनकी टीम IPLकी सबसे सफल टीम है।