वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से करारी शिकस्त दी है।14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है।पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं,जिसमे केवल दो मे उसे जीत मिली है।पाकिस्तान की टीम इस समय अंकतालिका मे 4 अंको के साथ पांचवे पायदान पर है।पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान के क्रिकेटर अब अपने आप को पाकिस्तानी कहने से भी कतराने लगे हैं।पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वकार यूनुस द्वारा दिया गया एक बयान इस समय चर्चा में है,जिसमे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस अपने आप को पाकिस्तानी ना कहने की बात कर रहे हैं।
दरअसल वकार यूनुस पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान शेन वाट्सन और एरोन फिंच के साथ एक शो कर रहे थे,तभी वकार ने एक हास्यापद टिप्पड़ी करते हुए अपने ऑस्ट्रेलियाई कनेक्शन का हवाला देकर अपने आप को आधा ऑस्ट्रेलियाई बताने की कोशिश की।वकार यूनुस ने स्टार स्पोर्टस पर बातचीत करते हुए कहा कि,”मै आधा ऑस्ट्रेलियाई हूँ मुझे पाकिस्तानी मत कहिए…”
आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस की शादी पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर फरयाल से हुई है। उनका परिवार न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया के शहर कैसल हिल में रहता है। उनके पास दो बेटियां और एक बेटा है। पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने पाकिस्तान के लिए 14 सालों तक क्रिकेट खेला था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 87 टेस्ट और 262 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसमें क्रमशः 373 तथा 416 विकेट चटकाए थे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में डेविड वार्नर(124 गेंद 163 रन) और मिचेल मार्श(108 गेंद,121 रन) के शानदार शतक की बदौलत 367 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर सिमट गई। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 70 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर रहे।