Homeफीचर्डडॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले युवा खिलाड़ी को BCCI ने किया...

संबंधित खबरें

डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले युवा खिलाड़ी को BCCI ने किया नजरअंदाज, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली जगह

शुक्रवार देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम घोषित की जा चुकी है।टी20 टीम में जहां लंबे समय के बाद रणजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, वहीं रणजी में ही निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान की BCCI ने अनदेखी कर दी है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने सरफराज खान को क्रिकेट के किसी प्रारूप में जगह नहीं दी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके अलावा टेस्ट टीम में एक अच्छी चीज देखने को मिल रही है कि BCCI ने टी20 क्रिकेट में लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं सूर्य कुमार यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें टेस्ट स्क्वायड का हिस्सा बनाया है।

डान ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं सरफराज

25 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान साल 2019 के बाद से हर रणजी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सरफराज ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाई है। सरफराज अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 80.45 के औसत से 3380 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाने के बाद इससे बेहतर औसत सिर्फ आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन के नाम ही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (सी), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, सी पुजारा, वी कोहली, एस अय्यर, केएस भरत (डब्ल्यूके), ईशान किशन (डब्ल्यूके), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय