भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय ICC के वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। वह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के गेंदबाजी डिपार्टमेंट को बखूबी संभाल रहे हैं। उन्होंने अपने पदार्पण के बाद से अबतक अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। मोहम्मद सिराज अपने कमाल के प्रदर्शन के चलते वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। परंतु यहां तक पहुंचने के पीछे मोहम्मद सिराज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक किस्सा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शेयर किया है, जो उनके T-20 डेब्यू से जुड़ा है।
दिनेश कार्तिक ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
साल 2017 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के दौरान अपने डेब्यू को लेकर मोहम्मद सिराज नर्वस थे। दिनेश कार्तिक ने कहा कि, मोहम्मद सिराज को नींद नहीं आ रही थी, “क्योंकि उन्हें जब T20 सीरीज के लिए चुना गया था तो वह तैयार नहीं थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले से पहले मैंने उनसे कहा कॉलिन मुनरो नाम का एक बल्लेबाज है। वह कल के मैच में तुम्हारी पिटाई करने वाला है।”
कार्तिक की काली जुबां
इसके जवाब में मोहम्मद सिराज ने DK से कहा कि, नहीं भाई ऐसी कोई बात नहीं है। मैं उसे आउट कर दूंगा। परंतु मैच में कुछ और ही नजारा देखने को मिला। कॉलिन मुनरो ने भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली और सिराज के खिलाफ खूब रन पड़े। दिनेश कार्तिक बताते हैं कि आज भी जब हमारी मुलाकात सिराज से होती है, तो वह बोलता है कि,आपकी जुबान काली थी। जिसकी वजह से मेरा करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होते-होते बचा था।
आपको बता दें, मोहम्मद सिराज ने 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला T-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवरों में 53 रन लुटाए थे। हालांकि सिराज के लिए एक अच्छी बात यह रही थी कि पहले ही मैच में उन्हें न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केन विलियमसन का विकेट मिला था। इस मैच में कीवी ओपनर कॉलिन मुनरो ने 58 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। जबकि कप्तान विराट कोहली के 65 रन और एम एस धोनी के 49 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया मैच में 40 रनों से पिछड़ गई थी।