इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भले ही IPL 2023 में CSK फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई के प्रशंसकों महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच अनबन की खबरें चर्चा में हैं। इसी बीच पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में प्रवेश करने के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक ऐसा रहस्यमई ट्वीट किया है। जिसे देखकर इस बात की आशंका जताई जा रही है कि वह चेन्नई के प्रशंसकों से खुश नहीं हैं।
चेन्नई के प्रशंसकों से जडेजा की नाराजगी को RCB के फैंस ने हाथों हाथ लिया है। इसके अलावा ट्विटर पर जडेजा को लेकर एक खास मांग कर डाली है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जडेजा के लिए ‘Come to RCB’ ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद धोनी और जडेजा के अनबन की खबरों ने तूल पकड़ लिया।
जडेजा का ट्वीट
दरअसल मंगलवार शाम खेले गए पहले क्वालीफायर मैच के दौरान सर जडेजा को ‘मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। रवींद्र जडेजा को यह इनाम अपनी टीम के लिए बतौर बल्लेबाज 22 रन बनाने और दूसरी पारी में निर्धारित 4 ओवरों में महज 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाने के उपलक्ष्य में दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,”Upstox जानता है लेकिन..कुछ प्रशंसकों को नहीं पता” इसके अलावा उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी ट्वीट किया।
दरअसल रवींद्र जडेजा को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए Upstox ने ‘मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ़ द मैच’ के रूप में एक लाख रुपए की इनामी राशि दी। जिसको लेकर उन्होंने अपने टीम के प्रशंसकों पर तंज कसते हुए यह कहा कि, उनकी क्षमताओं और प्रदर्शन से Upstox वाकिफ है परंतु चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ प्रशंसक नहीं मानते हैं। जडेजा के इतना कहते ही काफी समय तक ट्विटर पर ‘Come to RCB’ ट्रेंड करता रहा।
पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
आपको बता दें, रवींद्र जडेजा इससे पहले भी CSK के फैंस से नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने हाल ही में एक बयान देते हुए कहा था कि, जब वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने जाते हैं। तो उनके टीम के ही प्रशंसक उनके आउट होने का इंतजार करते रहते हैं। हालांकि रवींद्र जडेजा के साथ ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी लेट बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं।CSK के फैन अपने कप्तान को बड़े-बड़े हिट लगाते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए जडेजा का आउट होना जरूरी हो जाता है।