वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा। परंतु उससे पहले वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? यह गुत्थी सुलझाने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और केएल राहुल को अलग-अलग फॉर्मेट में आजमाया जा रहा है। इन सबके बीच साल 2022 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के दौरान अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने वाले दिनेश कार्तिक भी इस रेस में आ गए हैं।
टीम इंडिया के लिए 94 वनडे मुकाबले खेलने वाले दिनेश कार्तिक आगामी वनडे वर्ल्ड कप में एक अलग भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है। दरअसल दिनेश कार्तिक का कहना है कि, “मैं बस यही कह सकता हूं कि,आप लोग मुझे वनडे वर्ल्ड कप में जरूर देखेंगे।”यह बात उन्होंने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा। दरअसल एक फैंस ने दिनेश कार्तिक को टैग करते हुए पूछा कि, वर्ल्ड कप के लिए आपकी नजर में विकेटकीपर के लिए दो पसंद कौन हैं?इस दौरान प्रशंसक ने दिनेश कार्तिक के सामने केएल राहुल, ईशान किशन और संजू सैमसन में से किन्हीं दो को चुनने का विकल्प रखा। फिर दिनेश कार्तिक ने सभी को चौंकाते हुए आउट ऑफ द बाक्स जाकर अपने आप को ही चुन लिया।
आपको बता दें, वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एंट्री नहीं करने जा रहे हैं। बल्कि वह क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भले ही अभी तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, परंतु वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अघोषित रूप दूर हो गए हैं। अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की भी संभावना बेहद कम नजर आती है। ऐसे में वह ICC टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। दिनेश कार्तिक के लिए यह पहला मौका होगा जब वह वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इन दिनों दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में द हंड्रेड की कमेंट्री कर रहे हैं। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री करते वक्त उनका पुराना अनुभव दर्शकों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।