HomeUncategorizedDinesh का रन-आउट मिस या Harshal का मांकड़ मिस,RCB की हार का...

संबंधित खबरें

Dinesh का रन-आउट मिस या Harshal का मांकड़ मिस,RCB की हार का कौन है असली ज़िम्मेदार

IPL के 16वें सीजन के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले का फ़ैसला आखिरी गेंद पर हुआ। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 212 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इसमें विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 61, फाफ डू प्लेसिस ने शानदार 79 और मैक्सवेल ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। 213 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद ख़राब रही क्योंकी उनके सबसे खतरनाक खिलाड़ी काइल म्येर्स 0 पर ही चलते बने। वहीं कप्तान राहुल ने टेस्ट वाली पारी खेली और 20 गेंदों पर मात्र 18 रन ही बना पाए। इसके बाद दीपक हूडा और क्रुनाल पांड्या भी सस्ते में निपट गए। इसके बाद लग रहा था की अब RCB की जीत पक्की। लखनऊ का असली तूफ़ान तो अब आन वाला था। मार्कस स्टो इनिस बैटिंग के लिए आए 30 गेंद में 65 रन ठोक कर मैच में जान फूक दी इसके बाद निकोलस पूरण ने अपनी आतिशी पारी से पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने भी 30 रनों की एहम पारी खेली थी।

हार के बाद निशाने पर आए 2 खिलाड़ी
RCB की इस हार के बाद अब फैंस इन 2 खिलाड़ियों को हार का ज़िम्मेदार बता रहें हैं…पहले खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक जिन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एहम रन आउट छोड़ा जिसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल हुआ ये कि इस मैच में 213 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। तभी गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को बीट कर दिया। लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज बाय का रन लेने के लिए दौड़ पड़े। यहां आरसीबी के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बड़ी गलती हो गई। कार्तिक को गेंद पकड़कर सिर्फ विकेट में मारनी थी, लेकिन वो गेंद को पकड़ने में ही नाकामयाब रहे और लखनऊ के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया।

कार्तिक की गलती के बाद उठी रिटायरमेंट की मांग
कार्तिक की इस गलती के चलते ही उन्हें अब आरसीबी के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। कार्तिक को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ रिएक्शन्स तो इतने गुस्से से भरे हुए हैं कि लोगों ने उन्हें रिटायरमेंट लेने तक की मांग उठा दी है।

ICC के नियम ने हर्षल पटेल को दिया झटका
दूसरे खिलाड़ी जिन्हें RCB की इस हार का ज़िम्मेदार बताया जा रहा वो हैं हर्षल पटेल। जिन्होंने आखिरी गेंद में मांकड़ का बड़ा मौका ICC के रूल के चलते गंवा दिया। ICC के नियम 38.3.1.2 नियम के तहत अगर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ ने क्रीज़ छोड़ दी है और वो भी तब जब गेंदबाज़ ने एक्शन पूरा कर लिया हो यानी गेंदबाज़ गेंद फेकने के रिलीज़ पॉइंट तक पहुँच गया हो तो गेंदबाज़ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ को रन-आउट नहीं कर सकता।

वैसे आपके हिसाब से कौन है RCB की हार का ज़िम्मेदार…
अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय