Homeफीचर्डदिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में...

संबंधित खबरें

दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगा चुके हैं 22 शतक

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान एवं धुरंधर बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से विदा लेंगे।37 वर्षीय अजहर अली ने एक बयान में कहा कि,‘‘शीर्ष स्तर पर अपने देश पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मानजनक रहा है। क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करना हमेशा ही कठिन होता है। लेकिन गहराई से विचार-विमर्श करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है।’’आगे उन्होंने कहा कि”मुझे अच्छे क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का सौभाग्य मिला, जिनके साथ मेरा एक मज़बूत रिश्ता है। मैं इन लोगों को अपना दोस्त बनाकर बहुत समृद्ध महसूस करता हूं। मुझे अद्भुत कोचों के अधीन खेलने का सौभाग्य मिला,जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा।”

अजहर अली के क्रिकेट करियर का संक्षिप्त विवरण

अजहर अली ने 13 जुलाई 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लार्ड्स के मैदान में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 96 मुकाबले खेलकर 7097 रन बनाए हैं‌। इस दौरान उनका 42.5 का शानदार औसत रहा है। अजहर अली ने अपने लंबे टेस्ट कैरियर के दौरान पाकिस्तान के लिए 19 शतक 3 दोहरा शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 302 रन का है। इसके अतिरिक्त अजहर अली ने 53 एकदिवसीय मुकाबलों में 1845 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 36.9 का है।अजहर अली ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पहले ही एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय