भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी ICC के किसी इवेंट में आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच चरम पर होता है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के प्लेयर जितने अधिक उत्साहित रहते हैं उससे कहीं ज्यादा फैंस उत्साहित नजर आते हैं। यही कारण है कि कई बार ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तान के प्रसंशकों ने अपनी टीम के हार के बाद अपने घर के टेलीविजन तक तोड़ दिए हैं। इसलिए जब भी भारत-पाकिस्तान को पटखनी देता है, तो यह मामला चर्चा में आ जाता है। सोमवार को एशिया कप के सुपर 4 की जंग में भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद दुनिया भर के प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनमें से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान की प्रतिक्रिया थोड़ी लग रही।
दरअसल भारत पाकिस्तान मैच की समाप्ति के बाद इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”खामोशी छाई हुई है काफी, लगता है पड़ोसियो ने टीवी के साथ-साथ मोबाइल भी तोड़ दिया है।”
इरफान पठान के द्वारा पाकिस्तान की चुटकी लेने के बाद फैंस भी पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। शुभमन गैंग नामक एक ट्विटर योजना लिखा कि, ‘वैसे नेपाल ने भी पाकिस्तान से अच्छा खेला था।’ तो वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि,’इतने में तो पाकिस्तान को दो बार खेलने का मौका देना चाहिए, हद है 128 रनों पर ही पूरी टीम आउट हो गई।’
बताते चलें कि, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली(94 गेंद 122रन) और केएल राहुल(106 गेंद 111रन) के शानदार शतक और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल के कमाल के अर्धशतक की बदौलत 356 रन जड़े थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को इतने कम रनों में समेटने में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान शानदार शतक जमाने के चलते स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।