इसी वर्ष फरवरी माह में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल के बीच मुंबई के एक होटल के बाहर विवाद की खबरें आई थी। जिसको लेकर मामला कोर्ट तक भी गया है। इस प्रकरण को लेकर अब एक नया वीडियो सामने आया है। दरअसल होटल का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला काफी हद तक क्लियर होता हुआ नजर आ रहा है। 4 महीने बाद आए इस फुटेज को सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर की ओर से वकील अली काशिफ खान ने कोर्ट में पेश किया है।
इस फुटेज को देखकर पता चल रहा है कि शोभित ठाकुर पहले पृथ्वी शॉ के पास सेल्फी लेने के लिए जाते हैं। तब तक सपना अपनी टेबल पर ही बैठी हुई थी। इसी दौरान शोभित और पृथ्वी के बीच बहस होने लगती है। कुछ ही समय में मामला और बिगड़ जाता है और चीजें मारपीट तक पहुंच जाती हैं। उसी दौरान सपना गिल भी अपने दोस्त को बचाने के लिए बीच में आ जाते हैं। फिर यह झगड़ा क्लब के अंदर से होता हुआ बाहर तक आता है।
पुलिस ने पृथ्वी शॉ को बताया था बेगुनाह
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल ने पृथ्वी शॉ पर मारपीट और छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसको लेकर उन्होंने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी और यह मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। परंतु इस प्रकरण को लेकर हाल ही में पुलिस का एक बयान सामने आया। जिसमें पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट को यह बताया कि, सपना गिल द्वारा पृथ्वी शॉ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। 26 जून को पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी। परंतु अब सीसीटीवी फुटेज जारी होने के साथ ही पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच कानूनी लड़ाई में नया मोड़ आ गया है।