IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। 28 वर्षीय धोनी के इस धुरंधर ने अपने बचपन की गर्लफ्रेंड और स्कूल क्रश नाभा गद्दामवार के साथ नई पारी खेलने का संकल्प लिया है। नाभा गद्दामवार स्कूल टाइम में उनकी क्रश थी। इस बात को खुद तुषार देशपांडे कई बार बता चुके हैं।
इन दोनों प्रेमी जोड़ों ने इसी साल जून के महीने में सगाई की थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, जहां इस जोड़े ने गेंद के साथ तस्वीरें क्लिक कराई थी। जिसको लेकर खूब सुर्खियां बनी थी।
सगाई के करीब 6 महीने बाद यानी 21 दिसंबर को तुषार देशपांडे और नाभा गद्दामवार ने सात फेरे भी ले लिए हैं। इन दोनों ने जय बजरंगबली का नाम लेते हुए अपने नए जीवन का शुभारंभ किया है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए तुषार और और नाभा ने क्रिकेट फैंस के साथ यह जानकारी साझा की है।
तुषार देशपांडे को रिटेन करते हुए उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में पहले ही उन्हें बड़ा गिफ्ट दे दिया है। वह एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
कौन हैं नाभा गद्दामवार?
आपको बता दें, तुषार देश पांडे की दुल्हनिया नाभा गद्दामवार का सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने पर पता चलता है कि वह एक आर्टिस्ट है। उन्हें पेंटिंग्स में खासा इंटरेस्ट है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पेंटिंग्स मौजूद है। उनके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है, जो अब और बढ़ने वाला है।
तुषार देशपांडे का क्रिकेट करियर
चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे को 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। परंतु उन्होंने इस सीजन CSK को इसका बड़ा रिटर्न दिया था। तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मुकाबलों में 26.86 की औसत से 21 विकेट चटकाने का कार्य किया है।
IPL 2023 के दौरान वह चेन्नई के खेमे में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी है। तुषार देशपांडे ने महेंद्र सिंह धोनी के निर्देशन में इस टूर्नामेंट के दौरान बेहद कमजोर प्रतीत हो रही CSK की बॉलिंग अटैक को मजबूती प्रदान की थी। जिसके बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार ट्राफी पर कब्जा जमाया।