Homeworld cup 2023सचिन तेंदुलकर के सलाह पर धोनी को मिली थी टीम इंडिया की...

संबंधित खबरें

सचिन तेंदुलकर के सलाह पर धोनी को मिली थी टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव जयशाह ने किया बड़ा खुलासा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अबतक दो- तिहाई मुकाबले खेले जा चुकें हैं। यह टूर्नामेंट धीरे- धीरे अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर रहा है। जिसके चलते सेमाफाइनल की तस्वीरें भी साफ हो रही है। बीच टूर्नामेंट में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन (MCA) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के भगवाव कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया है। बुधवार को आयोजित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के परिवार के सभी सदस्य, बीसीसीआई के सचिव जयशाह ,उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। तमाम नामी-गिरामी हस्तियों के बीच सचिन तेंदुलकर ने स्टैंड के ठीक बगल लगाई गई अपनी प्रतिमा का खुद अनावरण किया।

सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा के अनावरण के बाद BCCI के सचिव जयशाह ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान उन्होने एक बड़ा खुलासा किया। जयशाह ने खुलासा करते हुए बताया कि,भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर के ही सलाह पर टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए थे। उन्होंने यहां तक दावा किया कि,मैने बतौर सचिव जो निर्णय लिए उसमें भी सचिन तेंदुलकर की सहमति होती थी।

जयशाह ने कहा कि, “महेंद्र सिंह धोनी का नाम कप्तान के तौर पर सुझाने वाले सचिन ही थे। मैंने अगर बहुत सारे फैसले लिए, तो उसमें कई में सचिन जी की सलाह थी।”

बताते चलें कि,सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा में उन्हें उनका पसंदीदा शॉट खेलते हुए दिखाया गया है, इसे सचिन तेंदुलकर स्टैंड के बिल्कुल बगल में स्थापित किया गया है। इस प्रतिमा को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहने वाले प्रसिद्द चित्रकार और मूर्तिकार प्रमोद कांबले ने बनाया है। जो बेहद खूबसूरत है।

वहीं एसएस धोनी की बात करें तो वह टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने भारत के लिए ICC की तीनों बड़ी ट्राफियां जीती हैं। एम एस धोनी ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप,साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप तथा साल 2013 में टीम का नेतृत्व करते हुए चैपिंयन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा माही ने CSK को 5 बार IPL का खिताब दिलाया है। उनकी टीम IPLकी सबसे सफल टीम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय