क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है। इज्जत, शोहरत और दौलत अब क्रिकेटर होने का दूसरा पर्याय बन चुका है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हो, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या छोटे-बड़े नाम वाले सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की आय का आप ठीक-ठीक अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। अधिकतर क्रिकेटरों के पास करोड़ों की गाड़ियां, बंगले और कई आलीशान फ्लैट है। परंतु आज हम एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो कभी श्रीलंका क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हुआ करता था, उसने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर इंडियन प्रीमियर लीग भी खेला है। लेकिन वह अब महज एक बस ड्राइवर बनकर रह गया है।
हम बात कर रहे हैं श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सूरज रणदीव की। सूरज रणदीव ने श्रीलंका टीम के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 43,36 और 7 विकेट चटकाए हैं। 38 वर्षीय सूरज रणदीव ने साल 2009 में भारत के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वह वनडे वर्ल्ड कप 2011 की उपविजेता रही श्रीलंका टीम के सदस्य भी थे। इसके अलावा सूरज ने साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया है। जहां उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला। जिसके 8 मुकाबलों में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे।
परंतु अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल सूरज आर्थिक तंगी के कारण इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में एक बस ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं। सूरज ने क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में जाकर बसने का फैसला किया था। अब आस्ट्रेलिया में उनके लिए यह नौबत आ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज रणदीव ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए नेट बॉलर की भी भूमिका निभाई थी। ऐसा उन्होंने उस समय किया था, जब भारतीय टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। उस दौरान भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने सूरज रणवीर का इस्तेमाल किया था।