घरेलू क्रिकेट में बंगाल और IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुकेश कुमार का चयन वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में हुआ है। मुकेश कुमार को आगामी 12 जुलाई से होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। 29 वर्षीय मीडियम पेसर मुकेश कुमार ने IPL 2023 के 10 मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 12 रनों का बचाव कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
मुकेश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में IPL के दौरान अपने आप में हुई प्रगति के बारे में बातचीत की है। इंटरव्यू में मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है कि, उनके करियर में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किस तरीके से योगदान रहा है।
माही का टिप्स काम आया
मुकेश कुमार ने कहा कि,” मैं हमेशा से महेंद्र सिंह धोनी से मिलना चाहता था और उनसे तमाम चीजें पूछना चाहता था। यह IPL के कारण संभव हो सका। जब मैं उनसे मिला तो मैंने उनसे पूछा कि वह एक कप्तान या विकेटकीपर होने के नाते अपने गेंदबाज से सबसे पहले क्या कहते हैं? इस पर एम एस धोनी ने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा कि, मैं हर गेंदबाज से यह कहता हूं कि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे तो सीख नहीं पाएंगे। आपको वही करने की जरूरत है जो आप चाहते हैं। अगर आप नहीं करेंगे तो नहीं सीख पाएंगे। नतीजे का परवाह किए बगैर जाओ और कोशिश करो। उन्होंने यह बात मुझे काफी अच्छे तरीके से समझाई।”
इशांत ने बताया लाइन और लेंथ
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कप्तान एमएस धोनी के अलावा टीम इंडिया में चयनित होने को लेकर दिल्ली कैपिटल्स का शुक्रिया अदा किया। साथ ही बताया कि, सीनियर खिलाड़ी इशांत शर्मा ने किस तरीके से उनकी मदद की।मुकेश कुमार ने कहा कि, “मैं दिल्ली कैपिटल्स का आभारी हूं जिन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया। जहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। IPL के दौरान मैंने रणदेव भैया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दबाव से कैसे निपटना है। इसके अलावा ईशांत शर्मा ने मेरी काफी मदद की। उन्होंने मुझे बताया कि इस तरह गेंदबाजी कर और इस एंगल पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर। पिच पर कहां गेंद डालनी है यह सब मुझे इशांत शर्मा ने ही सिखाया है।”