भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में भारतीय टीम 86.3 ओवरों में 314 रन बनाकर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश पर 87 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में उतरे भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 93 रन बनाए। जिसके बाद वह मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर नुरुल हसन को कैच थमा बैठे और अपने शतक से 7 रन दूर रह गए। जबकि मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान पंत और अय्यर में पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की।253 रनों के टीम स्कोर पर पंत के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरते ही विकेटों के पतन की पतझड़ लग गई। इस दौरान भारत के बचे हुए पांच विकेट महज 61 रन बनाने में ही ढह गए। बांग्लादेश की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार- चार विकेट चटकाए जबकि तस्कीन अहमद और मेहंदी हसन मिराज को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाज 7 रन के टीम स्कोर पर क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश अभी इस मुकाबले में भारत से 80 रन पीछे है।
भारत प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
नजमुल हुसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।