हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपनी टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था। डेवोन कॉनवे ने IPL 2023 में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था। इस दौरान वह सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे थे। इन सबके बीच डेवोन कॉनवे ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। जिसमें उन्होंने चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है।
डेवोन ने फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, बेन स्टोक्स और एल्बी मोर्केल को चुना है। सलामी बल्लेबाज के रूप में डेवोन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (अब RCB का हिस्सा) और ऋतुराज गायकवाड को शामिल किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने CSK की ऑल टाइम इलेवन से अपने आप को बाहर रखा है।
माही को बनाया कप्तान
जैसा कि इस बात को लेकर किसी भी प्रकार का संशय नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स की जब भी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी जाएगी तो उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही होंगे। डेवोन कॉनवे ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सुरेश रैना, अंबाती रायडू का चुनाव बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज किया है। जबकि IPL 2023 के हीरो रहे रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया है। इसके अलावा गेंदबाज के रूप में लक्ष्मीपति बालाजी और दीपक चाहर को जगह दी है।
बताते चलें कि डेवोन कॉनवे ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 16 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 51.69 की शानदार औसत के साथ 672 रन बनाए थे। इस सीजन न्यूजीलैंड के इस ओपनर के बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले थे।
डेवोन कॉनवे के हिसाब से CSK का ऑल टाइम इलेवन
फाफ डुप्लेसिस,ऋतुराज गायकवाड,सुरेश रैना,अंबाती रायडू,बेन स्टोक्स,महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान),मोइन अली,रवींद्र जडेजा,एल्बी मोर्केल,लक्ष्मीपति बालाजी,दीपक चाहर।