Homeफीचर्डNot-Out होते हुए भी Umpire ने Ravindra Jadeja को दिया Out, IND...

संबंधित खबरें

Not-Out होते हुए भी Umpire ने Ravindra Jadeja को दिया Out, IND VS ENG 1st Test में जड्डू के साथ हुआ बड़ा धोखा

जड्डू के साथ हुआ बड़ा धोखा..नॉट आउट होते हुए भी Umpire ने रवींद्र जडेजा को दिया आउट..जी हाँ हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने चौथे टेस्ट शतक से चूक गए। इंग्लैंड के जो रूट ने रवींद्र जडेजा का शतक पूरा नहीं होने दिया और उन्हें 87 रनों के स्कोर पर LBW आउट कर दिया। भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा करेंगे और टीम इंडिया 500 रनों का आकंड़ा पार करेगी, लेकिन दोनों में से एक काम भी पूरा नहीं हो पाया। दरअसल..हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में रवींद्र जडेजा को विवादास्पद तरीके से LBW आउट करार दिया गया और अंपायरों के इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी..

Not-Out होते हुए भी Umpire ने Jadeja को दिया Out
रिप्ले में नजर आ रहा था कि पैड पर लगने से पहले गेंद को जैसे बल्ले का बारीक सा किनारा लगा है, लेकिन थर्ड अंपायर ने पैड फर्स्ट माना और रवींद्र जडेजा को 87 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। रवींद्र जडेजा महज 13 रनों के अंतर से अपने चौथे टेस्ट शतक से चूक गए। सोशल मीडिया पर फैंस सवाल कर रहे हैं कि रवींद्र जडेजा आउट थे या नॉट आउट?

चलिए आपको फैंस की कुछ प्रक्रियाएं बताते हैं..
एक यूजर ने लिखा, “UNLUCKY🥲 But well played Ravindra Jadeja 🔥”

वहीं, दुसरे यूजर ने लिखा, “Ravindra Jadeja is unlucky here – Out or Not out?”

वहीं अब टीम इंडिया की अगर बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त हासिल की है। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। रवींद्र जडेजा के अलावा केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं। टॉम हार्टले और रेहान अहमद ने 2-2 विकेट झटके। जैक लीच ने 1 विकेट लिया है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर ढेर कर दिया था। इंग्लैंड की टीम 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 70 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। बेन स्टोक्स इस पारी में अर्धशतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। भारत के लिए पहली पारी में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय