Homeबड़ी खबरेंक्रिकेट से दूर रहते हुए भी विराट ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड,...

संबंधित खबरें

क्रिकेट से दूर रहते हुए भी विराट ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गूगल सर्च लिस्ट में पिछले 25 वर्ष……

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय रेस्ट पर हैं, वनडे वर्ल्डकप 2023 की समाप्ति के बाद उन्होंने ब्रेक की डिमांड की थी। जिसके चलते पहले वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज से दूर रहे थे। उसके बाद अब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारत की टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा नही हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वह भारतीय टीम मे वापसी करते हुए नजर आएंगे।

रन-मशीन विराट कोहली भले ही इस समय क्रिकेट से दूर हैं,और बल्ले से कारनामा नहीं कर रहें हैं। इसके बावजूद वह रिकॉर्ड तोड़ने से बाज नही आ रहे हैं। विराट कोहली ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। दरअसल विराट कोहली पिछले 25 साल में गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

सर्च इंजन गूगल ने अपने वार्षिक राउंड-अप के तहत सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले नामों को लेकर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले शख्सियत की एक फेहरिस्त दिखाई गई है,जिसमें विराट की तस्वीरें भी शामिल हैं। विराट अपनी IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बेंगलौर की ड्रेस में चौके-छक्के लगाते हुए दिख रहे हैं।

गूगल द्वारा यह वीडियों जारी करने के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को भी सर्च के मामले में पीछे छोड़ दिया। निसंदेह सर्च के मामले में विराट कोहली अन्य क्रिकेटरों से काफी आगे हैं,लेकिन इस वर्ष कई युवाओं ने भी खूब नाम कमाए हैं। जिसमें शुभमन गिल और रचिन रवीन्द्र का नाम प्रमुख है।

Google ने ईयर इन सर्च 2023 ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, “शुभमन गिल और रचिन रवींद्र स्थानीय और वैश्विक स्तर पर शीर्ष ट्रेंडिंग क्रिकेटरों के रूप में उभरे हैं।” खिलाड़ियों के मामले में 2023 में टॉप-ट्रेंडिंग सर्च की सूची में शुभमन गिल,रचिन रवीन्द्र,मोहम्मद शमी,ग्लेन मैक्सवेल,सूर्यकुमार यादव और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है। टॉप सर्च वाले क्रिकेट खेल आयोजनो की बात करें तो,इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट विश्व कप 2023,एशिया कप,महिला प्रीमियर लीग (WPL) का नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय