Homeफीचर्ड'दिल्ली सच में दिल वालों की है…',अरुण जेटली स्टेडियम में मिले समर्थन...

संबंधित खबरें

‘दिल्ली सच में दिल वालों की है…’,अरुण जेटली स्टेडियम में मिले समर्थन से गदगद नजर आए राशिद खान,फैंस के लिए लुटाया प्यार

रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हराया। जिसके चलते इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप के टॉप-4 में जगह बनाना आने वाले समय में मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इन सब के बीच अफ़ग़ानिस्तान ‌को दिल्ली में अच्छा खासा समर्थन देखने को मिला। मैच के दौरान दिल्ली में भारतीय फैंस ने अफगानिस्तान को खूब सपोर्ट किया। भारतीय प्रशंसकों से मिले प्यार और समर्थन से अफगानिस्तान के खिलाड़ी गदगद नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज राशिद खान ने दिल्ली के फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान 9.3 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाने वाले राशिद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि,”दिल्ली सच में दिल वालों की है।स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद! जिन्होंने हमारा समर्थन किया और पूरे खेल में हमें आगे बढ़ने में मदद की। हमारे आसपास के सभी समर्थकों का आपके प्यार के लिए शुक्रिया!”

वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। वह इससे पहले भी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीमों के खिलाफ हार चुकी है। साल 2011 में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को आयरलैंड ने तीन विकेट से शिकस्त दी थी। इसके अलावा साल 2015 में इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों 15 रनों से हार झेलना पड़ा था।

वहीं अफगानिस्तान की बात करें,तो इस वर्ल्ड कप में उनका सफर अभी तक अच्छा नजर आ रहा है। वह मजबूत टीमों को भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। भारत के खिलाफ भी अफगानिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 272 रन बनाए थे। हालांकि उस मुकाबले में उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। परंतु भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इतने रन बनाना उसके लिए बड़ी उपलब्धि थी। अफगानिस्तान की टीम इस समय 3 मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद है। गौर करने वाली बात यह है कि वह ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय