IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने लंबे समय से चल रहे जीत के सूखे को खत्म कर दिया है। बृहस्पतिवार शाम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए IPL 2023 के 28वें मुकाबले में DC ने KKR को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की। इस मैच में KKR की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाए थे। जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने कड़ी मशक्कत के बाद 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया।इस मैच में मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने इस बात का खुलासा किया कि टीम की खराब स्थिति में होने पर वह घबरा गए थे और यह जीत उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है?
दादा को याद आया अपना पहला टेस्ट रन
दरअसल दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सौरभ गांगुली डगआउट में बैठे थे और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत के लिए संघर्ष करते हुए देखा। मैच के बाद सौरव गांगुली ने कहा कि, मैच जीतकर हम लोग खुश हैं।लगातार मिल रहे हार का सिलसिला तोड़ने के दौरान मैं सोच रहा था कि यह जीत मेरे लिए पहले टेस्ट रन की तरह है। हम आज भाग्यशाली रहे, इसलिए जीत मिली। बताते चलें कि सौरव गांगुली ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में 1996 में खेला था। उस मुकाबले में गांगुली ने 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। अजहरुद्दीन की अगुवाई में खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इसके अलावा सौरव गांगुली ने DC के बल्लेबाजी डिपार्टमेंट को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई।
बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भले ही दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की हो परंतु कप्तान डेविड वॉर्नर (41गेंद,57 रन) के अलावा DC के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। खराब बल्लेबाजी से खफा हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, “हमने इस सीजन में पहले भी अच्छी गेंदबाजी की है परंतु दिक्कत हमारे बल्लेबाजों के साथ है। हमें अपने आपको देखना होगा और सोचना होगा कि कैसे हम और बेहतर हो सकते हैं। हमें पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला है बल्लेबाजी के लिए मुझे रास्ता खोजना होगा।”