इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने एक कश्मीरी लड़की से शादी रचा ली है। उनके विवाह से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। मुंबई में जन्मे सरफराज खान ने जिस कश्मीरी लड़की से विवाह किया है, उनका नाम रोमाना जहूर है। उन्होंने अपना निकाह कश्मीर के शोपियां जिले के पेशपोरा गांव में की है। सरफराज खान के निकाह की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें वह काले रंग की शेरवानी पहन कर दूल्हा बने हुए हैं। जबकि उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है।
दोनों की जोड़ी बेहतरीन लग रही है, यही कारण है कि प्रशंसक सरफराज खान को उनके जीवन की नई पारी शुरू करने की बधाई देने के साथ-साथ इस नवविवाहित जोड़े पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, क्रिस गेल, उमरान मलिक समेत तमाम क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
आपको बता दें सरफराज खान पिछले दो-तीन सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। परंतु इसके बावजूद उन्हें अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। बतौर क्रिकेटर उनकी भी ख्वाहिश रही होगी कि वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपना निकाह करें,परंतु 25 वर्षीय क्रिकेटर ने भारत के लिए खेलने से पहले जीवन की इस पारी को खेलना ज्यादा उचित समझा।
सरफराज खान की बात करें तो उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 3559 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 13 शतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने नाबाद रहते हुए 301 रन बनाकर एक तिहरा शतक भी जड़ा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज खान का औसत 74.14 का रहा है। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो सरफराज खान ने 31 मुकाबले खेलते हुए 538 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक शामिल हैं।
अच्छा क्रिकेट खेलने के बावजूद सरफराज खान का चयन टीम इंडिया में इसलिए नहीं हो रहा है, क्योंकि बतौर खिलाड़ी उनका वजन काफी अधिक है। हालांकि इसको लेकर अलग-अलग क्रिकेट पंडितों में मतभेद है। अधिकतर लोगों का मानना है कि जब एक खिलाड़ी निरंतर घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है तो फिटनेस कोई बड़ा कारण नहीं हो सकता। हालांकि हाल के कुछ मुकाबला में सरफराज खान के प्रदर्शन में गिरावट भी दर्ज की गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे कितनी मजबूती के साथ ब्लू जर्सी के लिए अपना दावा ठोक पाएंगे।