कल 14 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 64 वां मुकाबला खेला गया, इस दौरान टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया, यहां बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने अपने होमग्राउंड पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 19 रन पहले ही घुटने टेक दिए।
दरअसल, कल की हार के बाद लखनऊ टीम आईपीएल टेवल पाइंट में 12 वे स्थान पर है, वहीं जीत के साथ दिल्ली 14 अंक पाकर इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर आ गई है, बीते रविवार को दिल्ली द्वारा जीते गए मुकाबले के चलते राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मुकाबले के दौरान दिल्ली के खिलाड़ी अभिषेक पोरेल की बल्लेबाजी का काफी शानदार असर रहा, इन्होंने 33 गेंदो में 58 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय परी खेलकर टीम को सर्वाधिक रनों का योगदान दिया, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदो में 57 रन जड़कर इनसे भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी दौरान कप्तान ऋषभ पंत 33 व शाई होप 38 रन बनाने में कामयाब रहे। यहां गेंदबाज नवीन-उल-हक ने दो विकेट अपने नाम किए व रवि बिश्नोई और अरशद खान एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
लखनऊ टीम के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 225.92 के स्ट्राइक रेट से 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अरशद खान 33 गेंदो में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान ईशांत शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए और मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, अक्षर पटेल व स्टब्स ने एक-एक विकेट लिया। यहां लखनऊ का एक बल्लेबाज रवि विश्नोई रन आउट रहा।