HomeIPL 2024DC vs LSG: कौन है? अरशद खान जिसने खेली दिल्ली के खिलाफ...

संबंधित खबरें

DC vs LSG: कौन है? अरशद खान जिसने खेली दिल्ली के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी

कल दिल्ली की सरजमीं पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 64 वें मुकाबले में लखनऊ को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा इसके बावजूद लखनऊ का एक हरफनमौला खिलाड़ी, जिनका नाम अरशद खान है का ऐसा जॉवाज प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने दिल्ली के कई
गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए।

दरअसल, अरशद खान लंबे शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं, वैसे तो इनकी टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स को दिल्ली कैपिटल के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पर कल हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान अरशद ने अपनी तबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 33 गेंदे खेलीं और 58 रन बनाकर नाबाद रहे जहां इनके प्रदर्शन ने फैंस का मन मोह लिया तो वहीं कुछ दर्शकों का यह भी मानना है कि अरशद खान को यहां कुछ गेंदे और खेलने का मौका मिल जाता तो काश ये अपनी टीम की लाज बचा लेते!

कौन है ये अरशद खान ऑलराउंडर?

मध्य प्रदेश के अरशद खान ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ की थी और अब तक प्रीमियर लीग के ये 9 मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें इन्होंने एक अर्धशतक के साथ 101 रन बनाए हैं। बीते मुकाबलों के दौरान इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का औसत 33.67 व स्ट्राइक रेट 148.53 रहा। वैसे तो अरशत खान को ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन इनकी अब निखरती काबिलियत से ऐसा प्रतीत होने लगा कि लखनऊ को एक नया हरफनमौला खिलाड़ी मिल गया हो!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय