आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापट्टनम में आईपीएल का 13वां मुकाबला खेला गया।इस दौरान पहले टॉस जीतकर दिल्ली ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस टार्गेट का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर चेन्नई टीम ने दिल्ली के गेंदबाजों के सामने 20 रन पहले ही अपने घुटने टेक दिए।
जीत में इन खिलाड़ियों का रहा योगदान
दरअसल, इस लक्ष्य को प्राप्त करने में डेविड वार्नर और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इस दौरान वार्नर ने तीन छक्कों व पांच चौकों के साथ 35 गेंद में 52 रन बनाए और वहीं ऋषभ पंत भी जोरदार प्रदर्शन के साथ 3 सिक्स व 4 चौकों के सहयोग से 32 गेंद में 51 रनों की जबरदस्त पारी खेलने में कामयाब रहे। इस स्कोर में पृथ्वी शॉ के 43, मिचेल मार्स के 18, अक्षर पटेल के 7 व अभिषेक पोखरेल के 9 रन शामिल हैं। इस प्रकार दिल्ली 191 रन का लक्ष्य खड़ा कर सकी।
CSK के कई बल्लेबाज रहे फ्लॉप लेकिन माही का जलवा
जहां दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं चेन्नई का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा पाया; हालांकि, इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में तीन छक्कों व चार चौकों के सहयोग से 37 रनों की ऐसी ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी की टीम के हारते-हारते दर्शकों के दिलों में और जगह बना ली। शुरुआती बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र दोनों ही फ्लॉप रहे। लेकिन यहां अजिंक्य रहाणे, डैरेल मिचेल व शिवम दुबे क्रमशः 45, 34 व 18 रन बनाने में कामयाब रहे और वहीं रविंद्र जडेजा ने 21 रनों का योगदान दिया।
इस मुकाबले में दिल्ली के बेटे का चला बल्ला
आपको बता दें ऋषभ पंत आईपीएल की लीग के अब तक तीन मुकाबलों मैं बल्लेबाजी कर चुके हैं, यह इनकी पहली पारी है, जिसमें यह अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे वहीं अगर पंत के पिछले मुकाबलों की बात करें तो इन्होंने राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 28 रन बनाए। इससे पहले पंजाब से हुए मुकाबले में पंत ने 13 गेंद खेलते हुए 18 रन जड़े। इनके इस प्रदर्शन को देखते हुए अब तीसरे ipl मुकाबले में काफी सुधार देखने को मिला।