इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आगाज हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स ने दो-दो मुकाबले, जबकि अन्य टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। जिस कारण दिल्ली की टीम को डेविड वॉर्नर की अगुवाई में खेलना पड़ रहा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को एक ट्रिब्यूट दिया था। जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पसंद नहीं आया है।
जर्सी टांगने से BCCI नाखुश
दरअसल पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज को सम्मान देने के लिए उनकी जर्सी को पवेलियन के ऊपर टांग दिया था। जिसको लेकर BCCI ने अपनी नाराजगी जताई है।PTI के द्वारा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इस तरीके से ऋषभ पंत को सम्मान दिया जाना BCCI के नजर में उचित नहीं है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि, “इस तरह का सम्मान किसी बड़ी घटना(मृत्यु) या रिटायरमेंट के बाद प्लेयर्स को दिया जाता है। परंतु पंत के केस में ऐसा कुछ भी नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स आगे ऐसा नहीं करेगी।”
मैच देखने आ सकते हैं पंत
दिल्ली कैपिटल्स आज शाम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेंगी। बताया जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए ऋषभ पंत अरुण जेटली स्टेडियम आ सकते हैं। परंतु इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या वह डगआउट में भी बैठ पाएंगे? इसको लेकर फ्रेंचाइजी को BCCI की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट से इजाजत लेनी होगी। ऋषभ पंत टीम के मालिक के साथ VIP बॉक्स में भी बैठे हुए नजर आ सकते हैं।
बताते चलें कि, दिल्ली कैपिटल्स के लिए 98 मैचों में 34.61 की औसत से 2838 रन बनाने वाले ऋषभ पंत का पिछले वर्ष 30 दिसंबर को दिल्ली से अब अपने घर रुड़की जाते समय कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। ऋषभ पंत को अपने घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा है जिस कारण वह अभी रिहैब से गुजर रहे हैं। चोट के चलते ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे कई अहम टूर्नामेंट में मिस करना पड़ रहा है।