Homeफीचर्डडेविड वार्नर ने रिटायरमेंट के बाद खुद बताया अपना रिप्लेसमेंट, जाने किस...

संबंधित खबरें

डेविड वार्नर ने रिटायरमेंट के बाद खुद बताया अपना रिप्लेसमेंट, जाने किस खिलाड़ी का लिया नाम?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीन मैचों के टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। डेविड वार्नर की विदाई के बाद कंगारु टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कौन करेगा। यह बड़ा सवाल बना हुआ है। क्योंकि वह लम्बे समय से अपनी टीम के लिए ओपन करते आए थे। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का रिप्लेसमेंट खोजना एक मुश्किल टास्क है। आस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी अपने स्तर से डेविड वार्नर के विकल्प का चुनाव कर चुकें हैं। परन्तु अभीतक कुछ खास कामयाबी मिलता हुआ नही दिख रहा है।

डेविड वार्नर ने अब खुद इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मद्द करने की कोशिश की है। डेविड वार्नर ने खुद अपना रिप्लेसमेंट बता दिया है। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में नए सलामी बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ को संभावित रिप्लेसमेंट होने पर समर्थन किया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि,स्टीव स्मिथ बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी जगह भर सकते हैं।

डेविड वार्नर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वह (स्मिथ) अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज है, वह बस एक रास्ता खोज लेता है।” वार्नर ने प्रेयरी क्लब फायर पॉडकास्ट पर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट की उपस्थिति में कहा, ”शायद यह इसकी चुनौती है, मुझे लगता है कि वह इसमें शामिल होना चाहता है।”

डेविड वार्नर ने आगे कहा कि, “वह अब जहां है, उसने बॉक्स पर सही का निशान लगा दिया है, वह शायद सिर्फ यह देखना चाहता है कि, क्या वह बाहर जाकर ओपनिंग कर सकता है? वह किसी भी परिस्थिति में ढल जाएगा, वह बहुत, बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा।”

आपको बता दें कि, डेविड वार्नर ने आस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए थे। जिसमें उनके नाम तीन दोहरा शतक के साथ 26 शतक दर्ज है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ओपनर ने 37 अर्धशतक भी लगाया था। ऐसे में उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय