Homeफीचर्डडेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, जानिए कब और...

संबंधित खबरें

डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, जानिए कब और किसके खिलाफ खेलेंगे लास्ट मैच?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की है। ICC ने बताया है कि डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। उससे पहले डेविड वॉर्नर आगामी 7 से 11 जून के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और उसके बाद 16 जून से शुरू हो रहे एशेज श्रृंखला में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।WTC के फाइनल के मद्देनजर वह इस समय प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं।

अपने होम ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

ICC की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। वह जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। क्योंकि सिडनी का मैदान उनका होम ग्राउंड भी है। खबर यह भी आ रही है कि वह एशेज के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी से पहले होने वाले दो टेस्ट मैच में भी हिस्सा ले सकते हैं। ICC के हवाले से जारी बयान में डेविड वार्नर ने कहा कि, “हमें पता है कि आपको रन बनाने होंगे। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि साल 2024 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में शायद मैं अपना आखिरी मैच खेलूंगा। जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले द्विपक्षीय सीरीज में मै आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा।

वार्नर का टेस्ट करियर

36 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अभी तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसकी 187 पारियों में उन्होंने 45.58 की औसत से 8158 बनाए हैं। इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक, तीन दोहरा शतक, 34 अर्धशतक हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन का है। डेविड वॉर्नर ने साल 2011 में गाबा के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल कर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय