भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों से लेकर इस इवेंट में सबसे बेहतर प्रदर्शन कौन करेगा? इसपर भविष्यवाणियां की जा रही हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज पेसर डेल स्टेन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले का माद्दा रखने वाले टॉप-5 गेंदबाजों का चुनाव किया है। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने की संभावना किस गेंदबाज के पास है,उसका नाम भी बताया है।
डेल स्टेन ने तेज गेंदबाजों के एक समूह का चयन किया, जिसमें भारत के मोहम्मद सिराज, दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और इंग्लैंड के मार्क वुड का नाम शामिल हैं।स्टेन ने यह भी बताया कि ट्रेंट बोल्ट टूर्नामेंट में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरने के प्रबल दावेदार हैं।
ICC से बातचीत के दौरान डेल स्टेन ने अपनी राय रखी। सिराज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,”सिराज गेंद को आगे की ओर घुमाता है,वह भारत के लिए विपक्षी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को पटखनी देता है।”
इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका के बारे में बात करते हुए कहा कि, ”बड़ी उछाल, ढेर सारी गति उनके पास है, भारतीय परिस्थितियों से वे परिचित हैं।” वही ट्रेंट बोल्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की, उन्होंने कहा कि “न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट गेंद को आगे की तरफ घुमाते हैं, वह बड़ा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि वह इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने जा रहे हैं।”
बताते चलें कि, वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब महज 5 दिनों का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को इसी मैदान पर आयोजित होगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में प्रतिभाग करने वाली 10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।