HomeIPL 2024CSK vs RCB मुकाबला हुआ रद्द तो प्लेऑफ में किसे मिलेगा मौका,...

संबंधित खबरें

CSK vs RCB मुकाबला हुआ रद्द तो प्लेऑफ में किसे मिलेगा मौका, जानें तथ्यात्मक ऑकड़े

आगामी शनिवार 18 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का 68 वां मुकाबला बेंगलुरु में होना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में मुकाबला करेंगी। आपको बता दें, ये मैच बेहद खास होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें 14-14 अकों के साथ बराबर की दौड़ में चल रही हैं वैसे तो इसमें से जो टीम मुकाबला जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं अगर बारिश के कारण ये मैच रद्द होता है तो कौन सी टीम प्लेऑफ में जाएगी? ये सवाल कई दर्शकों के जहन में चल रहा है तो आइये जानते हैं।

अगर बारिश से 68वां मैच रद्द होता है तो क्या होगा?

दरअसल, गुजरात टाइटंस के दो मैच बारिश के कारण रद्द होने के चलते उसे प्लेऑफ में एंट्री नहीं मिली; जबकि, अब तक तीन टीमे SRH, KKR or RR प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं अभी इसमें एक टीम की और एंट्री होना वाकी है, जिसके लिए CSK vs RCB टीमें रेस में होनो के कारण कुछ लोग ये सोच रहे हैं कि अगर इस अवसर पर वर्षा होने से मुकाबला रद्द हुआ तो क्या होगा?

CSK vs RCB मुकाबला रद्द होने से इस टीम को मिलेगा मौका


अगर 68 वे मुकाबले के अवसर पर वर्षा होती है तो होगा ये कि मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों को एक एक अंक मिल जाएगा और CSK vs RCB टीमों के पाइंट्स 14-14 से 15-15 हो जाएंगे। दरअसल, यहां ये सवाल खड़ा होता है कि इस स्थिति में कौन सी टीम प्लेऑफ में जाएगी तो आपको बता दें, इस असर पर चेन्नई टीम को एंट्री मिलेगी क्योंकि CSK का रन रेट +0.528 RCB के रन रेट +0.387 से अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय