IPL 2024 का मिनी ऑक्शन संपन्न हो चुका है। इसके साथ ही आगामी सीजन के लिए टीमों की तस्वीरें पूरी तरीके से साफ हो गई हैं। भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स IPL के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। पिछली बार चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्राफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में वह एक बार फिर से खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में, CSK ने पांच बार टूर्नामेंट जीता है, 2023 संस्करण के खिताबी जंग में उन्होंने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ऑक्शन के जरिए अपना खेमा और मजबूत कर लिया है। IPL 2024 की नीलामी के दौरान, चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ दिलचस्प बोलियां लगाईं,अपनी कुशल रणनितियों से वे शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों को अपने स्कॉवड का हिस्सा बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा CSK ने कुछ युवा प्रतिभाओं पर भी भरोसा जताया, विशेषकर समीर रिज़वी को, जिन्हें उन्होंने 8.4 करोड़ में खरीदा।
वहीं दूसरी तरफ CSK की तरफ से डेरिल मिशेल के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई गई और उन्होंने 14 करोड़ रुपये में डील पक्की की। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान अपनी असाधारण बल्लेबाजी कौशल से सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्हें चेन्नई ने 1.8 करोड़ में अपना हिस्सा बनाया है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदने में कामयाबी हासिल की है।
ऑक्शन में CSK की तरफ से खरीदे गए खिलाड़ी:
डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।
चेन्नई सुपर किंग्स की अपडेटेड टीम:
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी, मिशेल सेंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली।