दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 55वें मुकाबले में 27 रनों से जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK प्लेऑफ की तरफ अग्रसर है। इस मैच के दौरान बतौर इंपैक्ट प्लेयर टीम में शामिल हुए मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में 37रन देकर तीन विकेट चटकाए।
मथीशा पथिराना को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एक बड़ा बयान दिया है। श्रीसंत की नजर में मथीशा पथिराना के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को पूर्व दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिप्लेसमेंट मिल गया है। उनका मानना है कि यदि पथिराना थोड़ा बहुत बल्लेबाजी करने में भी सक्षम रहते हैं तो वह ब्रावो का परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।
मथीशा पथिराना को रीड करना मुश्किल
स्टार स्पोर्ट से बातचीत में एस श्रीसंत ने कहा कि,”चेन्नई सुपर किंग्स को ब्रावो का रिप्लेसमेंट मिल गया है। अगर पथिराना बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हो पाते हैं तो वह ब्रावो के बेहतर रिप्लेसमेंट होंगे। पथिराना के पास विकेट लेने की क्षमता है। वहां काफी शानदार है। उनके पास बेहतरीन यार्कर के अलावा स्लोअर बॉल भी है। इसलिए बल्लेबाजों के लिए उन्हें रीड कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि जिन गेंदबाजों का एक्शन थोड़ा अलग होता है। उन्हें पिक कर पाना आसान नहीं होता। पथिराना ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। उन्हें जब अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा था तब भी काफी सपोर्ट था। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने हर एक खिलाड़ी को तैयार रहने के लिए कहा था।”
आपको बता दें, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जैसे एक्शन में गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना ने इस सीजन अभी तक CSK के लिए कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 13 विकेट हासिल किया है। खास बात यह है कि उसमें से 12 विकेट उन्होंने डेथ ओवर्स में चटकाए हैं।