HomeIPL 2024IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, एक विदेशी गेंदबाज...

संबंधित खबरें

IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, एक विदेशी गेंदबाज हुआ बाहर, रिपोर्ट का दावा

अभी हालिया समय में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसके चलते IPL की CSK फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज मुथीशा पथिराना चोटिल होने की बजह से शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे जिस बजह से CSK की चिंताएं काफी हद तक बढ़ गई हैं। आईये जानते हैं कि कौन है ये गेंदबाज और कैसे हुए चोटिल।

कैसे हुए चोटिल?

दरअसल, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जो CSK फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, अभी हालिया समय में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में चोटिल हो गए, जिसके चलते अभी ये खेलने के लिए मैच फिट नही हैं और प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबले का हिस्सा नहीं रहेंगे। वहीं इनके न होने से चेन्नई की गेंदबाजी काफी कमजोर पड़ती नजर आ रही है।

रिपोर्ट का दावा

पथिराना को लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि जब तक इस गेंदबाज को श्रीलंका क्रिकेट से NOC नहीं मिल जाएगी, तब तक ये चेन्नई सुपर किंग्स में नहीं खेल पाएगें। वहीं CSK के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टीओआई से बातचीत के दौरान मथीशा पथिराना के बारे में कह कि, “वह हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से एक है।” अधिकारी के इस बयान से आप समझ ही सकते हैं कि इनकी टीम को कितना बड़ा झटका लग चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय