HomeIPL 2024CSK में हुआ बड़ा फेरबदल फैंस भी हैरान, किसी को नहीं थी...

संबंधित खबरें

CSK में हुआ बड़ा फेरबदल फैंस भी हैरान, किसी को नहीं थी ऐसी उम्मीद कि अचानक ये सब हो जाएगा!

IPL 2024 का आजाग होने में चंद ही घंटों का समय बचा है, इस लीग का पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसनें सभी फैंस को हैरान करके रख दिया है। क्योंकि मुकबले से एक दिन पहले ही इतना बड़ा बदलवा टीम में देखने को मिलेगा इसकी किसी को उम्मी ही नहीं थी।

दरअसल, चेन्नई सपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरूवार को अचानक से इस्तीफा दे दिया है और अब टीम का कप्तान ऋतुराज गायकबड़ को बना दिया गया है, इस विषय पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक बयान देकर सबको चौंकाकर रख दिया है,

रविचंद्रन अश्विन के बयान ने किया सबको हैरान

“यह एक अपरिहार्य निर्णय था। इसे किसी न किसी स्तर पर आना ही था। मैं एमएस धोनी को जानता हूं. वह टीम को सबसे आगे रखते हैं. वह टीम की भलाई के बारे में सोचते रहते हैं।’ इसी वजह से 2 साल पहले उन्होंने कप्तान का आर्मबैंड जडेजा को दे दिया था। अब उन्होंने इसे ऋतुराज को दे दिया है। ये फैसला तो होना ही था। कौन और कैसे सवाल बना हुआ है।”

“मैं आपके प्रश्न का उत्तर दे रहा हूँ। रुतुराज ने कल तक नहीं सोचा होगा कि उनकी भूमिका केवल एक बल्लेबाज की थी। मैं एमएस धोनी को बहुत अच्छे से जानता हूं. अपने कमरे में बैठकर, युवाओं के साथ रात्रिभोज का आनंद लेते हुए, उन्होंने पिछले साल रुतुराज से कहा होगा, अगर ऐसा होता तो मुझे आश्चर्य नहीं होता। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि रुतुराज के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय