एम एस धोनी क्रेडिट को नहीं क्रेडिट एम एस धोनी को ढूँढता हुआ चला आता है, भले ही एम एस धोनी कुछ करें या न करें, चाहें खिलाड़ी कोई भी हो देशी हो विदेशी हो हर किसी की जुबान पर बस एक नाम ही होता है महेंद्र सिंह धोनी!
एम.एस धोनी को मिला क्रेडिट
जब IPL 2024 के पहले मैच CSK vs RCB में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली और इस टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए! रुतुराज गायकवाड़ ने आते ही सीधे कह दिया कि भाई मेरे पास माही भाई हैं तो टेंशन कैसी, प्रेशर कैसा?
दरअसल रुतुराज गायकवाड़ को IPL 2024 के पहले मैच से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था और पहले ही मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने सभी का दिल जीत लिया। अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया। लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी का पूरा का पूरा श्रेय एम एस धोनी को दिया।
कप्तान का बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए और उन्होंने कहा, “हमारे पास मैच का पूरा कंट्रोल था। 2-3 ओवर हमारे लिए महंगे रहे लेकिन जब स्पिनर्स और मुस्तफिजुर आए तो हम कंट्रोल में आ गए। मुझे लगा कि हम 10-15 रन कम देते तो ज्यादा अच्छा होता। लेकिन अंत में उन्होंने अच्छा खेला। मेरी टीम के तकरीबन सारे प्लेयर नेचुरल स्ट्रोक प्लेयर्स हैं। टीम में सबकों अपना रोल पता है। मैंने अपनी कप्तानी को काफी इंज्वॉय किया। मुझे मैच के दौरान ऐसा नहीं लगा कि मुझपर बहुत ज्यादा प्रेशर है। जिस तरह से मैं अपने राज्य के लिए कप्तानी करता हूं। ठीक वैसा ही लगा। मेरे पास परिस्थितियों को समझने और उसे मैनेज करने का अनुभव है। इस कारण मैंने इंज्वॉय किया। एक बार भी मुझे खुद पर दबाव महसूस नहीं हुआ। मेरे पास माही भाई थे। यह मेर लिए सुपर कूल मोमेंट था।”