क्रिकेट के लिए आज एक बड़ा दिन है।क्रिकेट ने आज एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। क्रिकेट आधिकारिक तौर पर साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा बन चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी IOC ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। पिछले सप्ताह मुंबई में हुए IOC के कार्यकारी बैठक में क्रिकेट समेत पांच खेलों को ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह मौजूदा समय में भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।
The Olympic Games ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि,”IOC के लॉस एंजिल्स 2028 सत्र के लिए 5 खेलों को मंजूरी दी गई है।बेसबॉल/ सॉफ्टबॉल,क्रिकेट,फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स 2028 के कार्यक्रम में अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल कर लिया गया है।”
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के संदर्भ में IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा,“हम ICC के साथ उसी तरह से कार्य करेंगे जैसे हम सभी खेलों में करते हैं। हम यहां विभिनन राष्ट्रीय फ्रेंचाइजियों के साथ काम नहीं कर रहे हैं, हम अंतर्राष्ट्रीय महासंघों के साथ काम कर रहे हैं और उनके विचारों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।”
गौरतलब है कि, क्रिकेट इससे पहले ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है। महज एक बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया है।साल 1900 के ओलंपिक में क्रिकेट का खेल शामिल था। पेरिस में खेले गए इस ओलंपिक में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के लिए जंग हुई थी। अब 128 सालों के बाद एक बार फिर से ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है।