Homeफीचर्डक्रिकेट से नहीं खत्म हो रहा मैच फिक्सिंग का खेल,2022 में खेले...

संबंधित खबरें

क्रिकेट से नहीं खत्म हो रहा मैच फिक्सिंग का खेल,2022 में खेले गए 13 मुकाबले संदेह के घेरे में

क्रिकेट जगत का काला सच ‘मैच फिक्सिंग’ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया भर में आयोजित होने वाले क्रिकेट मैचों में फिक्सिंग का जिन्न अभी भी जिंदा है। इसका दावा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के हवाले से किया गया है। ‘स्पोर्ट राडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ की ओर से प्रकाशित एक समीक्षा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि साल 2022 में खेले गए क्रिकेट मैचों में से 13 क्रिकेट मैच ऐसे थे जो संदेह के दायरे में आते हैं।

‘स्पोर्ट राडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ ने ‘सट्टेबाजी भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग’ के शीर्षक से 28 पन्नों की एक रिपोर्ट छापी है। जिसके मुताबिक, साल 2022 के दौरान 92 देशों में खेल के कुल 12 इवेंट कराए गए। जिसमें 1212 मैच संदेह के घेरे में आए।

फुटबॉल में सबसे अधिक भ्रष्टाचार

समीक्षा रिपोर्ट के मुताबिक, भ्रष्टाचार के मामले में फुटबॉल सबसे आगे है। बीते वर्ष कुल 775 फुटबॉल मैच ऐसे थे। जिन पर फिक्सिंग का शक जाहिर किया गया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल आता है। जिसके 220 मैच संदेह के घेरे में थे। तीसरे नंबर पर लॉन टेनिस को भ्रष्टाचार और फिक्सिंग में संलिप्त पाया गया। इसके 75 मैच संदेह के घेरे में आए।इस सूची में क्रिकेट 6वें स्थान पर आता है। जिसके 13 मुकाबले भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जा सकते हैं।

इस रिपोर्ट में एक अच्छी बात यह देखने को मिली कि, भारत में खेले गए किसी भी क्रिकेट मैच पर फिक्सिंग का संदेह नहीं किया गया है।IPL मैचों के दौरान सट्टेबाजी और अनियमितता का पता लगाने के लिए साल 2020 में BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने स्पोर्टरडार से साझेदारी की थी। बीते वर्ष में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है।

स्पोर्ट राडार इंटीग्रिटी सर्विसेज

‘स्पोर्ट राडार इंटीग्रिटी सर्विसेज’ विशेषज्ञों की एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय टीम है। जो दुनिया भर के विभिन्न देशों में आयोजित हो रहे खेल के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में होने वाले मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी, भ्रष्टाचार समेत किसी भी प्रकार के अनियमितता का विश्लेषण करती हैं। जिसके बाद यह टीम अपना वार्षिक रिपोर्ट जारी करती हैं।स्पोर्ट राडार मैच के दौरान होने वाली इस प्रकार की हरकतों का पता लगाने के लिए कंपनी यूनिवर्सल फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम(UFDS) एप्लीकेशन का प्रयोग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय