भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के मैदान से बाहर भी एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। गूगल के सर्च लिस्ट में विराट कोहली भारत में सर्च किए गए खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली एशिया महाद्वीप में सर्वाधिक सर्च किए गए लोगों में तीसरे नंबर पर है। विराट कोहली पिछले दो महीनों में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए गए। गूगल वर्ल्ड वाइड द्वारा एशिया में सर्वाधिक सर्च किए गए 100 लोगों से सम्बंधित जारी लिस्ट में अभिनेत्री कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट विराट कोहली के बाद चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। वहीं अभिनेता सलमान खान 7वें, शाहरुख खान 9 वें और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दसवें स्थान पर है। इन सब को मिलाकर टॉप 10 की सूची में कुल 6 भारतीय हैं। गौरतलब है कि इसी साल जून के महीने में विराट कोहली गूगल सर्च के मामले में 10 वें एशियाई शख्स थे। परन्तु साल के अंत तक उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है ।
टॉप-100 में कई भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल
इस सूची में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम 24वें स्थान पर, कप्तान रोहित शर्मा 32 वें स्थान पर, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 51वें स्थान, हार्दिक पांड्या 58 वें नम्बर पर, सूर्य कुमार यादव 67 वें नम्बर पर, केएल राहुल 71 वें स्थान पर हैं। इसके अतिरिक्त गूगल सर्च के मामले विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा 50 वें नंबर पर हैं।
पुराने रंग में लौट चुके हैं किंग कोहली
विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं करीब 3 साल तक एक भी शतक न लगा पाने वाले विराट ने इस साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर सूखे को खत्म किया है। इसके अतिरिक्त विराट कोहली ने अभी हाल ही में संपन्न हुए बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भी 113 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद विराट के नाम कुल 72 अंतरराष्ट्रीय शतक हो गए हैं। उन्होंने 72 वां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है।अब विराट शतक लगाने के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं।