ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 68.4 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई। इस दौरान आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। वहीं पहले दिन के खेल की समाप्ति तक आस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में 1 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। इस दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपने पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को एक बड़ी श्रद्धांजलि दी है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया ने टेस्ट अवार्ड का नाम शेन वार्न के नाम पर रखने का फैसला किया है। यानी अब टेस्ट क्रिकेट में दिए जाने वाले अवार्ड को “प्लेयर ऑफ द ईयर” नहीं बल्कि ‘शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर” के नाम से जाना जाएगा।
आपको बता दें इसी वर्ष 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में हार्ड अटैक की वजह से मृत्यु हो गई थी। 52 वर्ष के मामूली सी उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
वार्न के लिए खास है मेलबर्न का मैदान
पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के लिए मेलबर्न का मैदान बेहद खास है। मेलबर्न के मैदान से दिवंगत वार्न की कई यादें जुड़ी हैं।उन्होंने अपने जीवन का 700वां टेस्ट विकेट इसी मैदान पर हासिल किया था। जिस कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट के दिन वार्न को लेकर कई तैयारियां की गई थी। आज के दिन नेशनल एंथम के दौरान सभी खिलाड़ी ठीक वैसी ही हैट पहनकर उतरे थे जैसा कभी वार्न पहना करते थे।
आस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), सारेल एरवी, थूनिस डी ब्रुइन, तेंबा बावुमा, खाया जोंडो, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे, लुंगी एनगिडी।