Homeफीचर्डक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, तीन...

संबंधित खबरें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, तीन भारतीय क्रिकेटरों को मिली जगह

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आगामी 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। उससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने WTC के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इस टीम में पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारत की तरफ से इस लिस्ट में बेहतरीन ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आर अश्विन को जगह मिली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत के तीन खिलाड़ियों के अतिरिक्त आस्ट्रेलिया के तीन,श्रीलंका से एक, पाकिस्तान से एक, इंग्लैंड से दो और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

अश्विन-जडेजा को मिला था जॉइंट प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

CA के WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने WTC के अंतर्गत खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 5 मर्तबा पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा उनके बल्ले से 676 रन भी निकले थे। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन ने 13 मुकाबलों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक भी जमाया है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण जॉइंट प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था।

इस टीम में जगह बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत भले ही कार एक्सीडेंट होने के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। परंतु उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी समेत कुल 12 मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 868 रन बनाए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रैविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कागिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय