भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। उससे पहले दोनों खेमों में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक न्यूज़ टि्वटर हैंडल से भारतीय टीम का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। जिसका भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब देते हुए कंगारू से एक तीखा सवाल पूछा है।
36 रन पर ऑल आउट!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक न्यूज टि्वटर हैंडल ‘cricket.com.au’ पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”All out for 36 The Border Gavaskar Trophy starts on Thursday!”इस पर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बिना देरी किए एक तीखा सवाल दाग दिया, जो कंगारुओं के मुंह पर एक तमाचे की तरह है।”आकाश चोपड़ा ने त्वरित उत्तर देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पूछा कि इस सीरीज का स्कोर लाइन क्या है? आइए जानते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कौन से मैच का जिक्र करते हुए भारतीय टीम के घाव को कुरेदना का दुस्साहस किया है।
पिछला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
दरअसल आस्ट्रेलिया ने जिस मैच की तस्वीरें शेयर करते हुए भारतीय टीम का मजाक उड़ाने की कोशिश की है। वह पिछले ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के दौरान एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच था। जिसमें भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रनों पर सिमट गई थी। परंतु गौर करने वाली बात यह है कि भारत ने पहले टेस्ट के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता था। जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ और चौथे टेस्ट मैच में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल की।ओवरऑल यह सीरीज टीम इंडिया के लिए गर्व करने वाली रही थी। क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर उसे 2-1 से पटखनी दी थी। आकाश चोपड़ा क्रिकेट आस्ट्रेलिया से इसी स्कोर लाइन के बारे में पूछ रहे हैं।