कोविड-19 अभी पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है, हाल ही में इसकी दस्तख कई देशों में देखनें को मिली है। वहीं इसका कुछ असर भारत में भी दिखाई दे रहा है, यहां अभी हाल ही में 160 कोविड के नए मामनल सामने आए हैं साथ ही 1886 कोविड मरीजों का भारत में उपचार चल रहा है। वहीं अभी जो अपडेट निकलकर सामने आ रही है वह ऑस्ट्रेलिय क्रिकेट टीम से है बताया जा रहा है कि कंगारू टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते टीम को भारी झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया के ये दो खिलाडी पाए गए कोविड पॉजिटिव
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज से पिंक बॉल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेलने जा रही थी, इससे पहले खबर निकलकर सामने आ गई कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, अभी हाल ही ट्रेविस हेड भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, लेकन वह अब ठीक हैं और उनका टीम के साथ खेलना भी जारी है।
इन कोविड पॉजिटिव खिलाडियों को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का जो बयान आ रहा है वह ये है, “कैमरून ग्रीन और एंड्रयू मैकडोनाल्ड को नेगेटिव आने तक टीम से अलग कर दिया जाएगा।”
बयान में आगे कहा गया है, “यह सीए प्रोटोकॉल के अनुसार ग्रीन के खेलने या मैकडॉनल्ड्स को मैच में भाग लेने में बाधा नहीं डालेगा।”
आपको बता दें, पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरज पर 1-0 से बढ़त बना ली है, इसका दूसरा मैच 25 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है, इससे पहले ही टीम के दो खिलड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए, अब उन्हें रिकवर होने तक टीम से अलग रखा गया है।