Homeफीचर्डबीच मैदान वार्तालाप करना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी, स्लो ओवर रेट को...

संबंधित खबरें

बीच मैदान वार्तालाप करना क्रिकेटरों को पड़ेगा भारी, स्लो ओवर रेट को लेकर ICC ने बनाया खतरनाक नियम

जहां एक तरफ वनडे और टेस्ट क्रिकेट का क्रेज दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है,वहीं फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 क्रिकेट में फैंस अधिक रुचि ले रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में दर्शको का समय बिल्कुल भी जाया नही करना चाहती है। इसलिए अब उसने क्रिकेट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट को लेकर कड़ा रूख अपनाने का मन बना लिया है। दिसम्बर 2023 से नए नियम को पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस्तेमाल में लाने की कवायद भी चल रही है।

आमूमन मैच के दौरान यह देखा गया है कि,कप्तान बीच मैच में अनावश्यक रूप से ड्रिंक ब्रेक लेकर अपने खिलाड़ियों से बातचीत या योजना बनाने पर विमर्श करते हुए नजर आते हैं। जिसके चलते मैच निर्धारित समय पर समाप्त नही हो पाते हैं। इसके समाधान के लिए आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के तहत जुर्माने का प्रावधान किया था,परन्तु वह कारगर साबित नही हो रहा है। क्योंकि खिलाड़ी जुर्माने की राशि चुकता करने को कोई बड़ी बात नही मानते हैं। खिलाड़ियो के पास अथाह पैसा है,इसलिए यह नियम प्रभावी रूप से कार्य नही कर पा रहा है। लिहाजा इसे बदलने की जरूरत आ पड़ी है।

आईसीसी के नए नियम के मुताबिक, अब स्लो ओवर रेट रोकने के लिए स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा। क्लॉक का इस्तेमाल करते हुए दो ओवरों के बीच में लिए गए समय को मापा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि,गेंदबाजी टीम एक ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू नहीं करती है या नही,एक मैच मे तीन बार इसका उल्लंघन करने पर गेंदबाजी टीम पर 5 रनों की पेनॉल्टी लगाई जाएगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद अहमदाबाद में हुए आईसीसी के एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें, स्लो ओवर रेट के अलावा पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दी गई है। नए नियमों के मुताबिक, किसी भी पिच को पांच साल की अवधि के दौरान 6 डिमेरिट अंक के बाद इंटरनेशनल दर्जे से हटाया जाएगा। पहले इसके लिए 5 डिमेरिट अंक निर्धारित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय