टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का सफाया कर टीम इंडिया कल यानी 27 जुलाई को पहले वनडे मुकाबले में एक बार फिर वेस्टइंडीज से भिड़ने जा रही है। पहला मैच केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के अंतिम एकादश से जुड़ी कुछ गुत्थियां अभी भी नहीं सुलझी हैं। उसमें सबसे प्रमुख यह है कि, वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का विकेटकीपर कौन होगा?इसके अलावा नंबर-4 पर बल्लेबाजी का सबसे उपयुक्त विकल्प कौन है? जैसे कई सवाल है। जिनका जवाब ढूंढने का प्रयास वेस्टइंडीज के खिलाफ किया जाएगा।
इन सबके बीच वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए भारतीय टीम पूरी तरीके से तैयार है। वर्ल्ड कप के लिए नहीं क्वालीफाई कर सकी वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ रोहित की ब्रिगेड एक नई जर्सी में उतरने जा रही है। BCCI ने पहले मैच से पूर्व वनडे की नई जर्सी लांच कर दी है। परंतु यह कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आ रहा है।
नई जर्सी की बात करें तो इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों के सीने पर dream11 लिखा दिख रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि dream11 टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर बना है। जून के महीने में पुराने किट स्पॉन्सर एडीडास का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। जिसे dream11 ने रिप्लेस किया है। टीम इंडिया की जर्सी पर dream11 देखकर प्रसंशक भड़क उठे हैं। तमाम प्रशंसकों का कहना है कि, BCCI अब देश से ज्यादा पैसे को तरजीह देने लगी है।
आपको बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब जर्सी को लेकर प्रशंसक अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने सफेद कपड़ों में अपनी नई जर्सी लांच की थी। तब भी प्रशंसक भड़क उठे थे और सोशल मीडिया पर BCCI को खरी-खोटी सुनाई थी।