वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में आने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। परन्तु पाकिस्तान इकलौता ऐसा देश नहीं है,जिसे भारत आने के लिए वीजा से संबंधित दिक्कत हुई है। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लेग ब्रेक गेंदबाज शारिज अहमद को भी इस प्रकार की समस्या से जूझना पड़ा है। दरअसल यह 20 वर्षीय गेंदबाज अपने पहले भारत यात्रा पर है।नीदरलैंड के लिए 11 वनडे मुकाबला खेलने वाले शारिज अहमद पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
शारिज अहमद इस विशेष अवसर पर चाहते थे कि, जब वह अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करें तो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका परिवार भी मौजूद हो। परंतु पाकिस्तान से कनेक्शन होने के चलते उनकी सभी योजनाओं पर पानी फिर गया है। दरअसल शारिज अहमद के पिता मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं। जो साल 1995 में लाहौर से एम्सटर्डम चले गए थे।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शारिज अहमद ने अपने परिवार के भारत आने के सवाल पर कहा कि,“दुर्भाग्य से, वें भारत नहीं आएंगे। पाकिस्तानी बैकग्राउंड के कारण वीजा को लेकर बहुत सारी समस्याएं हैं, जिसमें बहुत लंबा समय लगेगा, यह अफसोस की बात है, लेकिन वे घर(नीदरलैंड) से हमारा समर्थन करेंगे।”
शारिज अहमद ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलने को लेकर आगे कहा कि,“एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत खास मैच होगा। यह एक बड़े टूर्नामेंट में हमारे लिए शुरुआती मैच है, इसमें हम धमाकेदार शुरुआत करना चाहेंगे। यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी बहुत खास होगा क्योंकि यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ है। जहां मेरा बहुत सारा परिवार है और मेरे माता-पिता वहीं से हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि, वे सभी खेल देख रहे होंगे और मुझे यकीन है कि वे मुझे पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर प्रसन्न होंगे।”
बताते चलें कि, शारिज अहमद के बड़े भाई मूसा ने भी नीदरलैंड के लिए 13 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसलिए वह चाहते थे कि, वर्ल्ड कप में जब वह अपनी टीम के लिए खेल रहे हो तो स्टैंड में उनके पिता नदीम अहमद और बड़े भाई मूसा जरूर उपस्थित हो। परंतु इस बार ऐसा नहीं होने वाला है।