Homeफीचर्डमुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा…वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव के किडनैपिंग...

संबंधित खबरें

मुंह पर कपड़ा, हाथों को बांधा…वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव के किडनैपिंग का वीडियो आया सामने, बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर दी बड़ी जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज 10 दिनों का वक्त बाकी है। ऐसे में भारत को वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले दो कप्तानों में शुमार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी चर्चा में है।1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि, कपिल देव के साथ कोई हादसा हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को एक ट्वीट किया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

गौतम गंभीर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि,”क्या किसी और को ये वीडियो मिली है? उम्मीद है ये असली कपिल देव नहीं होंगे और कपिल पाजी बिल्कुल ठीक हैं।”

https://x.com/GautamGambhir/status/1706237234457002425?s=20

बताते चलें कि, गौतम गंभीर के ट्वीट के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में किसी भी प्रकार की सच्चाई नजर नहीं आ रही है। यह वीडियो किसी ऐड सूटिंग का लग रहा है, हालांकि इस पर अभी तक कपिल देव की तरफ से किसी भी तरीके की प्रतिक्रिया नहीं आई है। परन्तु प्रशंसक कमेंट बॉक्स में अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कपिल देव के इस वायरल वीडियो को लेकर माना जा रहा है कि, यह किसी ऐड शूटिंग के दौरान का वीडियो है।हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह किस ब्रांड की ऐड की सूटिंग कर रहे थे। परंतु जब तक किसी भी तरीके की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आती है,तब तक इस प्रकार की खबरों को एक अफवाह माना जा रहा है। फिलहाल कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इस तरीके से वह भारत की बहुमूल्य संपत्ति हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय