पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने रोहित शर्मा से टी20 की कप्तानी छीन ली है। न सिर्फ रोहित शर्मा से कप्तानी छीनी गई है बल्कि उनके साथ भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत द्वारा युवा खिलाड़ियों को तरजीह दिए जाने की बात की जा रही है। जिसके मद्देनजर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। इसी बीच भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने जी मीडिया द्वारा की गई स्टिंग ऑपरेशन के दौरान ढेर सारी खुलासे किए हैं। जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने का जिक्र भी है।जो पर्दे के पीछे की कहानी बयां कर रही है।
चेतन शर्मा का भविष्यवक्ता अवतार
जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान खुफिया कैमरे के सामने चेतन शर्मा ने कहा कि, “खिलाड़ी अपने भविष्य के बारे में बात करने के लिए मेरे घर आते हैं।हार्दिक पांड्या भारत का भविष्य हैं। वह सबसे विनम्र क्रिकेटर हैं। वह हाल ही में मेरे घर आए थे। हार्दिक पांड्या उस दिन मेरे सोफे पर लेटकर मुझसे बात कर रहे थे।” जिसके बाद से सवाल उठ रहा है कि क्या हार्दिक पांड्या को T20 क्रिकेट में कप्तानी का जिम्मा न सिर्फ उनके प्रदर्शन बल्कि मुख्य चयनकर्ता से करीबियां बढ़ाने की वजह से मिली है। इसके अलावा चेतन शर्मा ने कहा कि, “हार्दिक पांड्या लंबे समय तक कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे और रोहित शर्मा अब टी20I सेटअप का हिस्सा नहीं होंगे।”
हालांकि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के पीछे की स्क्रिप्ट जिस भी तरीके से लिखी गई हो वह अलग बहस का हिस्सा है। परन्तु उनकी अगुवाई में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में भारत ने पहले श्रीलंका उसके बाद न्यूजीलैंड को T20 सीरीज में पटखनी दी है।