Homeफीचर्ड'चेतन शर्मा ने जल्द Team India में शामिल करने की कही थी...

संबंधित खबरें

‘चेतन शर्मा ने जल्द Team India में शामिल करने की कही थी बात लेकिन….’,युवा क्रिकेटर ने खोल दिए कई राज

टीम इंडिया में जगह बनाने की आस लगाए बैठे 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने भारत के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उपेंद्र यादव ने हाल ही में यह बताया है कि चयनकर्ता बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम में शामिल करने के उद्देश्य से उन पर नजर रख रहे थे। उपेंद्र यादव ने साल 2014 के दौरान रेलवे के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तथा उत्तर प्रदेश के लिए अपने T20 करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक उपेंद्र यादव ने कुल 30 खेलों में हिस्सा लिया है। घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के कारण पिछले 6 से 8 महीनों में कई लोगो ने उपेन्द्र को भारत कॉल-अप के लिए तैयारी करने की सलाह दी है।

उपेंद्र यादव ने हाल ही में न्यूज़-18 को दिए गए एक इंटरव्यू में पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा के साथ हुई बैठक को याद करते हुए टीम इंडिया में जगह बनाने को लेकर अपनी संभावनाओं पर बात की है। उपेंद्र यादव ने यह बताया है कि वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दिशा में अग्रसर थे। वह उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन पर चयनकर्ताओं की नजर थी। ‌

उपेंद्र यादव का बयान

26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा कि“जब चेतन शर्मा चयनकर्ता थे, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि आप बहुत करीब हैं।वह ऋषभ पंत और केएस भरत के बाद मुझे देख रहे हैं। उन्होंने मुझे बताया कि मैं लाइन में हूं और मुझे घरेलू सर्किट में कड़ी मेहनत करते रहने की सलाह दी, क्योंकि मौका कभी भी आ सकता है।’

इसी तरीके की बातचीत तब भी हुई जब उपेंद्र यादव ने IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेला। उस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच रयान कुक उपेंद्र यादव के प्रदर्शन और प्रगति से प्रसन्न थे। उपेंद्र यादव ने आगे कहा कि, मुझे अपने फील्डिंग कोच रयान कुक से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने मुझे बताया कि मैं सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हूं। वह पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक मेरी प्रगति से काफी प्रभावित थे, उस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे तैयार रहना चाहिए, क्योंकि इंडिया कॉल बहुत जल्द आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय