ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. इस नतीजे के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्शन लेते हुए सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. बोर्ड ने अब इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.
बता दे की नए चीफ सेलेक्टर और कमिटी के बाकि पदों की रेस काफी दिलचस्प होती जा रही है , इसका कारण है की पिछली कमिटी के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने एक बार फिर आवेदन किया है
इस रिपोर्ट के मुताबिक, हरविंदर सिंह ने भी दोबारा से सेलेक्टर पद के लिए आवेदन किया है. हरविंदर भी पिछली कमेटी में रह चुके हैं. बीसीसीआई ने इस कमेटी के सभी सदस्यों के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था. रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चेतन शर्मा और हरविंदर समेत 60 से भी ज्यादा आवेदन बीसीसीआई को मिल चुके हैं.
बीसीसीआई के पांच सदस्यीय चयन समिति का सदस्य बनने की इच्छा रखने वाले कुछ पूर्व क्रिकेटरों को छोड़कर किसी भी बड़े नाम से आवेदन नहीं मिला है। हालांकि, कल इस बात को लेकर भी चर्चा थी कि पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी ने भी इस पद के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उन्होंने फौरन ट्वीट कर इसका खंडन किया।
पिछली कमिटी में सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती भी शामिल थे , जिन्होंने दोबारा से अप्लाई नहीं किया है इनमे से कुछ की नियुक्ति 2020 तोह कुछ 2021 में थी | एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यालय अमूमन 4 साल का होता है और उसे आगे भी बढ़या जा सकता है।